जाने माने अभिनेता, नाटककार, लेखक ने 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जाने माने अभिनेता, फ़िल्म निर्देशक, नाटककार, लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता गिरीश कर्नाड का निधन हो गया है. बीते महीने ही 81 वर्ष के हु ए गिरीश कर्नाड का जन्म 1938 में हुआ था. गिरीश कर्नाड के निधन पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की. इस दौरान एकदिवसीय सार्वजनिक छुट् टी का ऐलान भी किया गया. गिरीश कर्नाड ने 1970 में कन्न ड़ फ़िल्म 'संस्कार' से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया. उन की पहली फ़िल्म को ही कन्नड़ सिनेमा के लिए राष्ट्रपति का गोल्डन लोटस पुरस्कार मिला. आर के नारायण की किताब पर आधारित टीवी सीरियल मालगुड़ी डेज़ में उन्होंने स्वामी के पिता की भूमिका नि भाई जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था और य ह आज भी उतनी ही मशहूर है. 1990 की शुरुआत में विज्ञान पर आधारित एक टीवी कार्यक् रम टर्निंग पॉइंट में उन्होंने होस्ट की भूमिका निभाई जो तब का बेहद लोकप्रिय साइंस कार्यक्रम था. उनकी आखिरी फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी अपना देश थी, जो 26 अगस्त को रिलीज हु ई. बॉलीवुड की उनकी आ खिरी फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' (20 17) में डॉ....